12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण आज

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर अब अपने भव्य लोकार्पण के लिए पूरी तरह सजधज कर तैयार है.

राजगीर. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर अब अपने भव्य लोकार्पण के लिए पूरी तरह सजधज कर तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम पैवेलियन और क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करेंगे. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक स्टेडियम न केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत के खेल जगत के लिए गर्व का प्रतीक बनने जा रहा है. लगभग 38,900 दर्शकों की बैठने की क्षमता वाले इस विशाल स्टेडियम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर किया गया है. उद्घाटन के साथ ही यहां क्रिकेट का प्रशिक्षण और क्रिकेट अभ्यास मैच आरंभ हो जायेगा. स्टेडियम में खिलाड़ियों, वीवीआईपी, वीआईपी, दर्शकों एवं अन्य के लिये अलग अलग चार प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. इसके माध्यम से दर्शक आसानी से अपनी निर्धारित सीटों तक पहुंच सकेंगे. स्टेडियम में खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां खिलाड़ियों का लाउंज, अंपायरों का लाउंज, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, प्रेस लाउंज, वीआईपी बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, अस्पताल, डॉक्टर कक्ष, नमूना संग्रह कक्ष, कैमरा प्लेटफॉर्म और स्कोर रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. खिलाड़ियों के आराम और फिटनेस के लिए जिम, सौना, स्टीम रूम, स्पा, लॉन्ड्री, फिजियोथेरेपी कक्ष, कोच कक्ष और निजी ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं. वहीं प्रसारण की दृष्टि से टीवी और रेडियो कमेंटेटर रूम, हॉक्स आई रूम, थर्ड अंपायर रूम तथा कॉर्पोरेट बॉक्स और निजी सुइट भी तैयार हैं. इससे यह स्टेडियम किसी भी अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए पूरी तरह सक्षम बन गया है. राजगीर स्टेडियम की सबसे खास बात यह कि यहां 13 पिच तैयार किया गया है. इनमें से छह पिच महाराष्ट्र की लाल मिट्टी से तैयार की गई हैं, जबकि सात पिच मोकामा की काली कपास मिट्टी से बनाई गई हैं. दोनों तरह की मिट्टियों के प्रयोग से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को संतुलित खेल की सुविधा मिलेगी. लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्पीड मिलेगी, जबकि काली मिट्टी की पिच बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त मानी जाती है. राजगीर का यह स्टेडियम बिहार के लिए खेल जगत में नई पहचान बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इसके लोकार्पण के साथ ही नालंदा और राजगीर क्षेत्र खेल पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरने को तैयार है. — बैठने की व्यवस्था

सामान्य स्टैंड पूरव – जी प्लस टू – 13564 सीट

सामान्य स्टैंड पश्चिम – जी प्लस टू – 13564 सीट

आरक्षित पवेलियन – जी प्लस टू – 9926 सीट

पवेलियन, जी प्लस फाइव – 1846 सीट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel