अरियरी. प्रखंड अंतर्गत कसार गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान सिलिंडर से गैस लिकेज के कारण भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. यह घटना रंजीत चौधरी के घर में घटी. गांव में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सुबह करीब 6 बजे की है. आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. पीड़ित ने बताया कि वह एक दिन पहले ही जीविका से जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये नगद लाए थे, जो आग में जल गया. साथ ही घर के जरूरी कागजात, अनाज और कपड़े भी राख हो गये. कुल क्षति लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी है. घटना की सूचना पुलिस और अंचल अधिकारी को दे दी गयी है. पंचायत समिति सदस्य रोहित राज्य ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने कहा कि जांच के बाद लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

