हिलसा:- हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली लोकाइन नदी मे 2 महीने के अंदर तीसरी बार बाढ़ का पानी आया जिसके कारण हिलसा पश्चिमी इलाका पूरी तरह से तबाह करके रख दिया, बाढ़ की तवाही से हिलसा पश्चिमी क्षेत्र के लोग उबर पाते नही की बाढ़ का पानी दशतक दे दे रहा है. ओलावृष्टि के कारण पहले टमाटर की खेती, फिर जून में जब बाढ़ आए तो खेतों में लगे गर्माधान एवं धान की मोरी, मुगफली इत्यादि बर्बाद हो गया, किसान दूसरे के यहां से किसी तरह धान का मोरी लाकर रोपनी शुरू की जुलाई में पुनः बाढ़ आ गई, किसानों ने फिर एक बार हिम्मत जुटाकर सभी संबंधी ही घान की मोरी लाकर रोपनी की पर बीते शनिवार को एक बार पुनः बाढ़ का पानी आ गया 2 महीने में तीसरी बार बाढ़ का पानी आया, इस बार की बाढ़ के पानी ने तो इलाके में भारी तवाही मचा दिया है. बाढ़ का कहर ऐसा की हिलसा के तीन पंचायत के अधिकांश गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है लोगो को छत पर भूखे प्यासे जीवन बसर करना पड़ रहा है. बाढ़ में फंसे लोगों के लिए प्रशासन के द्वारा कोई खास इंतजाम नही किए जा रहे है, सूखे राशन पर ही उन्हें भूख प्यास मिटाई जा रही है. एकंगरसराय प्रखंड के लाला विगहा, एवं हिलसा प्रखंड के धुरी विगहा के पास लोकायन का तटबंध टूटने से हिलसा के कुल छह पंचायत बाढ़ के चपेट में आ गया है. लोकायन नदी का जलस्तर कमने के बाद ऊपरी इलाके के गांव के लोगो को तो थोड़ा आफत कम हुआ पर निचले इलाके बाले गांव के लोगो को आफत अभी भी बनी हुई है. धुरी बिगहा गांव के पास तटबंध में कटाव होने से हिलसा प्रखंड के रेंडी, चिकसौरा, मिर्जापुर, योगीपुर, असाढ़ी, कोरावां पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में है. जिससे घरों में पानी घुस गया है और कई मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बाढ़ की तबाही के कारण कोरावां पंचायत के धुरी विगहा, लकड़ विगहा, पार विगहा, हरवंशपुर , हसनपुर, कोनियापर, फुलवरिया,कुसेता, कोरावां , पारविगहा, मुरलीगढ़, छियासठ विगहा, डोमना विगहा जैसे कई गाँव प्रभावित हुए हैं, चिकसौरा पंचायत के वाजितपुर, जलालपुर, चिकसौरा बाजार, मरांची, फिरोजपुर, दल्लू विगहा, बरियारपुर, बनवारा, मिर्जापुर पंचायत के चमण्डी, दामोदरपुर, लुचन टोला, जमुआरा, सोहरपुर, मिर्जापुर, और दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भी कट गया है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है और प्रभावित परिवारों को सूखा राशन दिया जा रहा है.
हिलसा प्रखंड के चिकसौरा बाजार में बाढ़ के पानी का जमावड़ा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बाजार की सड़कें डूब गई है. दर्जनों घरों व दुकान में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. नदी का जलस्तर बढ़ते ही बाजार में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे निचले इलाके में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की गई है. राहत और बचाव के मद्देनजर पहल की जा रही है. लोग अपने दुकान की सामना सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. साथी घरों के समान ऊपर छत पर चढ़ा रहे हैं.
चिकसौरा बाजार पर बाढ़ का कहर दो दिनों बाजार बंद.चिकसौरा बाजार में बाढ़ के पानी घुसने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है. बाजार की सड़कें डूब गई है,दर्जनों घरों व दुकान में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है,जिसके कारण दो दिनों से बाजार बंद है,जिसके कारण दर्जनों गांव के लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा. दअरसल शनिवार को लोकायन नदी का जलस्तर बढ़ते ही प्रखंड के धुरी बिगहा गांव के लोकायन नदी के तटबंध में सोमवार तक 100 फिट का कटाव हो जाने से चिकसौरा बाजार में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे बाजार में कही 3 तो कही 4 फिट तक का पानी जमा है. लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की गई है. राहत और बचाव के मद्देनजर पहल की जा रही है. लोग अपने दुकान की सामना सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. साथ ही घरों के समान ऊपर छत पर चढ़ा रहे हैं.
प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय में बाढ़ की पानी से प्रभावित हो गया है जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन प्रभावित हो गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन ने बताया कि जिस विद्यालय में बाढ़ की पानी प्रवेश कर गया है. वहां के शिक्षको को बगल के सुरक्षित विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया गया है कि जिस विद्यालय तक पहुंच पथ आने में पानी लगता है. उस गांव के बच्चों को स्थिति सामान्य होने तक विद्यालय बुलाने नहीं बुलाने कहा गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया है.
राशन सामग्री का वितरणहिलसा के सीओ मोहम्मद इकबाल अहमद ने जानकारी दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से सुखा राशन मुहैया कराया जा रहा है.जिसमे मड़वा, गिलानीपुर, हरिहर खंदा, बेलदारीबीघा, संबलपुर, धुरी विगहा मे सूखा राशन वितरित किया गया.
राशन का इंतिजार करते लोग
प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण गांव के लोग घर के घत पर या सड़क पर रहने को मजबूर है, बैसे मे चमंडी मिर्जापुर मे सड़क पर बैठ कर लोग राशन एवं पशु का चारा का इंतिजार करते दिखाई दिये. फोटो कुसेता मध्य विद्यालय में पानीचिकसौरा बाजार मे पानी
सोहरापुर रोड पर पानी बहता
चंमडी मिर्ज़ापुर मे बैठे लोग
सीओ राशन बाटते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

