19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा के कई इलाके में फैला बाढ़ का पानी

हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली लोकाइन नदी में 2 महीने के अंदर तीसरी बार बाढ़ का पानी आया, लोकायन नदी में जलस्तर बढ़ने से शनिवार की सुबह हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी बिगहा एवं एकंगरसराय प्रखंड के लाला विगहा गांव के समीप लोकायन का पूर्वी तटबंध टूटने से हिलसा के कुल छह पंचायत पांच दिनों से बाढ़ की पानी से घिरा हुआ है.

हिलसा. हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली लोकाइन नदी में 2 महीने के अंदर तीसरी बार बाढ़ का पानी आया, लोकायन नदी में जलस्तर बढ़ने से शनिवार की सुबह हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी बिगहा एवं एकंगरसराय प्रखंड के लाला विगहा गांव के समीप लोकायन का पूर्वी तटबंध टूटने से हिलसा के कुल छह पंचायत पांच दिनों से बाढ़ की पानी से घिरा हुआ है. लोकायन नदी का पश्चिमी तटबंध धुरी बिगहा गांव के समीप करीब 100 फीट की कटाव हो जाने से प्रखंड के तीन पंचायत के दर्जनों गांव के घर में बाढ़ की पानी घुस गया था. जहां मिर्जापुर, कोरावां और चिकसौरा पंचायत के दर्जनों गांव में चार दिनों से गली एवं घर में 4 से 5 फीट तक पानी बह रहा था. बुधवार की शाम तक इन सभी जगह करीब 2 फिट पानी निकल गया है. वही कही – कही नीचा स्तर पर घर होने के कारण अभी भी घर में 5 फीट से ऊपर पानी जमा हुआ है. जबकि एकंगरसराय प्रखंड के लाला विगहा गांव के समीप लोकायन का पूर्वी तटबंध टूटने से तीन पंचायत योगीपुर, असाढ़ी, रेंडी के दर्जनों गांव पानी से घिरा हुआ, पांच दिनों से बाढ़ की पानी से दर्जनों गांव घिरे होने से व प्रशाशन की तरफ से कोई खास व्यवस्था न होने से ग्रामीणों में त्राहि – त्राहि मचा हुआ है. चार दिनों से छह पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव के संपर्क मार्ग पर 2 से 3 फिट पानी बह रहा था. लेकिन बुधवार को सभी जगह पर से पानी कम गया है. अब जहां तहां संपर्क मार्ग पर कही 1 तो कही 2 फिट पानी बह रहा है. धुरीविगहा, छीयासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बीघा, कुसेता, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़ ,सोहरापुर , जमुआरा, चमंडी, दामोदरपुर, गिलानीपर, बेलदारी विगहा, हरिहर खंधा, हरबंशपुर, चिकसौरा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला गांव में बाढ़ की पानी से अब भी जनजीवन अस्त व्यस्त है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी राहत कार्य चलाए जाने की आशा कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा राहत कार्य चलाया भी गया लेकिन न तो पर्याप्त संख्या में हमलोगों के लिए भोजन और नहीं पशुओं के लिए भी पर्याप्त संख्या में चारा की व्यवस्था किया गया है. गांव में सांप बिच्छू का खतरा बढ़ गया.

गिलानीपुर, बेलदारी बिगहा,धुरी बिगहा ,सोहरापुर, छीयासठ बिगहा, कुसेता, मड़वा, हसनपुर गांव के ग्रामीण मनोज पासवान, दुलारी पासवान, किरण देवी, चंद्रावती देवी, कपिल पासवान, सूरज कुमार, अंशु देवी, गुड्डू ,कुमार, गुलाब रविदास, लालमुनि देवी, सविता देवी , रंजीत कुमार, अमूल कुमार, धर्मवीर कुमार, अंजनी कुमार, कुंदन कुमार, परमानंद प्रसाद,संटू कुमार, राजीव कुमार, कांति देवी, जितेंद्र यादव, अंकित कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार आदि कहना है की बाढ़ की पानी आने से शनिवार की सुबह में गांव के गली में पानी घुस गया था. शाम तक घर में 4 से 5 फिट पानी घुस गया. लेकिन गांव पूरी तरह से पानी से घिरा हुआ है. घर में से पानी लगातार कम रहा है. बुधवार की शाम तक सुबह में 1 फिट शाम तक 2 फिट पानी कम गया है. लेकिन अभी तक प्रशाशन के द्वारा भोजन की व्यवस्था नहीं कराया गया है. प्रशाशन के द्वारा सुखा खाना की व्यवस्था किया गया है. गांव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. घर की गली से लेकर रास्ता पर तक 4 से 5 फिट पानी बह रहा है. दूसरी तरफ गांव में सांप बिच्छू का खतरा बढ़ गया है. जगह-जगह पर सांप एवं बिच्छू पर नजर पड़ रहे हैं हम लोग बहुत सहमे हुए हैं. हसनपुर गांव के लोगो ने वताया कि ओलावृष्टि के कारण पहले टमाटर की खेती, फिर जून में जब बाढ़ आए तो खेतों में लगे गर्माधान एवं धान की मोरी, मुगफली इत्यादि बर्बाद हो गया, किसान दूसरे के यहां से किसी तरह धान का मोरी लाकर रोपनी शुरू की जुलाई में पुनः बाढ़ आ गई, किसानों ने फिर एक बार हिम्मत जुटाकर सभी संबंधी ही घान की मोरी लाकर रोपनी की पर बीते शनिवार को एक बार पुनः बाढ़ का पानी आ गया 2 महीने में तीसरी बार बाढ़ का पानी आया, इस बार की बाढ़ के पानी ने तो इलाके में भारी तवाही मचा दिया है। गांव के मछली तालाब के पास जून में जब बाढ़ आया था तो ततबंध टूटा था जिसे ग्रामीण के द्वारा डेढ़ लाख रुपया के चंदा कर मरम्मत किया था, लेकिन जब जुलाई में आया सुबह तटबंध टूट पड़ा है और वही टूटा ततबंध के कारण यह काफी निकला गांव पड़ता है और टोला होने के कारण प्रशासन के द्वारा भी इस गांव में ध्यान नहीं दिया जाता है. गांव में जब बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है तो काफी मुश्किल से निकल पाता है यह काफी अन्य स्थानों से नीचा है.

हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर पंचायत के गन्नीपुर गांव दुखन राम का गांव है,गन्नीपुर के महादलित टोला के मसुन रविदास, प्रिंस रविदास,पप्पू रविदास,महेश्वरी रविदास, महेंद्र चौधरी, कमलेश,मेदध,विरेन रविदास ने बताया कि इस गांव में एक भी सरकारी भवन नहीं है, मतदान भी होता है तो एक झोपड़ी नुमा दलाल में होता है, दूसरी ओर बाढ़ का पानी आया है जिसके कारण दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण जीवन यापन में परेशानी हो रहा.

बुधवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के मई गांव, अर्जुन टोला,ढिवरापर, दक्षिणी पटेल नगर, द्वारिका नगर, ब्लॉक कॉलोनी समेत विभिन्न मोहल्ले में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10 साल बाद हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में बाढ़ का पानी आया है, कई घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सरदार पटेल कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क पर एवं शहर के पशु अस्पताल जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है.

करायपरसुराय:- मकरौता पंचायत के सदरपुर गांव के समीप महतवाइन नदी में करिब 30 फीट नदी का तटबंध टुट जाने के कारण सदरपुर, मुशाढ़ी, फतेहपुर, कमरथू, खोखना, सबचक, बैरीगंज आदि गांव बाढ़ के पानी के घिरे में है,वहीं प्रखंड अंतर्गत अब्बुपुर गांव के समीप वरगी अरहा कड़रुआ नदी में 40 फिट खाड़ हो जाने से सैकड़ो एकड़ खेत में लगे धान जलमग्न हो गया और अब्बुपुर, चमटोली, अशियापर, जियनचक, खवाजपुर, चंदूटोला, महद्दीनगर, मेदनीचक, बाजीदपुर, बेरथू आदि गांव बाढ़ के पानी के चपेट में हैं,अब्बुपुर, चमटोली, चंदुटोला,खवाजपुर गांव के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है,अब्बुपुर गांव के बाबू चंद बिंद, विनोद बिंद,गनौरी पासवान,श्रवण पासवान ,छोटेलाल पासवान, नागेश्वर यादव , तारकेश्वर प्रसाद, कैलाश बिंद, चमटोली गांव के अजय मोची, विजय मोची, विनय मोची, रामाश्रय मोची ,जैनेंद्र मोची आदि के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने जानकारी दिया कि टूटे तटबंध की मरम्मत कर दिया गया है. बुधवार को 2 फीट पानी कम हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel