शेखपुरा. जिला में बिजली विभाग की ओर से इन दिनों सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. जहां उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु शहर से लेकर गांव तक शिविर का आयोजन कर घरेलू उपभोक्ताओं के प्रति माह 125 यूनिट निशुल्क बिजली एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं, यह कार्यक्रम आगामी 2 अक्टूबर तक किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली बिल पूर्णता निशुल्क कर दिया गया है. वहीं सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कार्यान्वित है. जिसमें सोलर योजना अधिष्ठापन हेतु सब्सिडी का भी प्रावधान है, विद्युत कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि बीते 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक यह सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन करना है, जहां 25 सितंबर को सभी प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, वही 26 से 29 सितंबर तक सभी गांव टोला मोहल्ले में चलंत वाहन के माध्यम से माईकिंग करते हुए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जागरूक करना है, इसके अलावा 26 सितंबर को सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय स्तर पर कार्यक्रम करना है. वहीं आगामी 2 अक्टूबर को अंतिम दिन सभी पूजा पंडालों, मेला में सेल्फी प्वाइंट एवं कैनोपी लगाकर 125 यूनिट निशुल्क बिजली से संबंधित फ्लैग पोस्टर पंपलेट की प्रक्रिया का वितरण करते हुए विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को जागरूक करना है. इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित जानकारी एवं साइबर ठगी से बचाव हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक करना है, ऐसे में शेखपुरा जिले में विभिन्न गांव टोला मोहल्ला में इसके प्रति माइकिंग के जरिए जागरूक किया जा रहा है. इस पूरे अभियान में सभी विद्युत अभियंता, कनीय अभियंता, परियोजना पदाधिकारी, मानव बल,आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

