बिंद. थाना क्षेत्र के जखौर मोड़ के समीप से पुलिस ने चार नशेड़ी को को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान जखौर गाँव निवासी हरि केवट का पुत्र भाषो केवट, मुरारी केवट का पुत्र पिंटु केवट, रामजी केवट का पुत्र भाषो केवट व सरमेरा थाना क्षेत्र के गौशनगर गाँव निवासी जगदीश केवट का पुत्र लक्ष्मण केवट के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना मिली कि जखौर मोड़ के समीप नशे की हालत में कुछ ब्यक्ति हंगामा कर रहा है. उसी गुप्त सूचना के आधार पर थानाप्रभारी ने एस आई अनिता कुमारी को दलबल के साथ वहां पर भेजा. जहां पहुँचकर नाटकीय ढंग से हंगामा कर रहे नशेड़ी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और सभी को जाँच करने पर शराब पीने की पुष्टि किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ी को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

