हिलसा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश गौरव कुमार एवं अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को हिलसा उपकारा का निरीक्षण किया. न्यायाधीश ने बंदीयो को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया और जेल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. अचानक हिलसा उपकारा का औचक निरीक्षण करने पहुचे जिला जज को देख जेल कर्मियों में हड़कम्प मच गया. इस दौरान न्यायाधीशों ने उपकारा का विजिट करते हुए एक – एक सेल पुरुष – महिला वार्डो का निरीक्षण करने के साथ रसोई एवं बंदियों को रहने सहने एव दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की. जेल में साफ सफाई व बंदियों के रहन- सहन की व्यवस्था को देखा. निरीक्षण के उपरांत न्यायाधीशों के द्वारा अधीक्षक उपकारा हिलसा को आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर जेल उपाधीक्षक अनिल कुमार, जेल विजिट लॉयर संजय कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

