12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीइओ ने स्कूल तथा बीआरसी कार्यालय का किया निरीक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय के द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से पहुंचे.

बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय के द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से पहुंचे. वे सर्वप्रथम उच्च माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर- मुबारकपुर पहुंचकर वहां वर्ग संचालन तथा बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद वे प्रखंड संसाधन केंद्र हरनौत पहुंचकर कार्यालय का जायजा लिया. बीआरसी हरनौत पहुंचने पर बीईओ नितेश कुमार रंजन की अनुपस्थिति पर डीईओ ने नाराजगी व्यक्त की. बाद में बीईओ नितेश कुमार रंजन एवं पीएम पोषण योजना के बीआरपी शंभू प्रसाद के मौके पर पहुंचने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगी गयी. निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवदह में एक छात्र द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक पैसे लिए जाने की शिकायत की जांच की. छात्र ने डीईओ से शिकायत की थी कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इंटरमीडिएट मेें रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित दर से अधिक 2700 रू की राशि वसूली है. छात्र ने इसका वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किया, जिसमें राशि लेने की पुष्टि होती दिखी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ आनंद विजय ने तत्काल बीईओ को कड़ी फटकार लगाते हुए इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता या छात्र- छात्राओं का आर्थिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किए गए निरीक्षण से जिले के अन्य विद्यालयों में भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार समय-समय पर सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है. इस दौरान स्कूलों में व्याप्त समस्याओं पर भी नजर रखी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel