शेखोपुरसराय. नगर पंचायत शेखोपुरसराय में संचालित बचपन किड्स प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने शुक्रवार को लोक आस्था के महापर्व छठव्रत पूजा पर अद्भुत झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में नन्हीं बच्चियों ने छठ मइया की पूजा, सूर्य अर्घ्य और लोक परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन कर आस्था, संस्कार और संस्कृति को एक सूत्र में पिरो दिया. झांकी के दौरान बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में हाईस्कूल नीमी के वरिष्ठ शिक्षक रामशंकर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी सुंदर प्रस्तुति देना काबिल-ए-तारीफ है. विद्यालय की निदेशिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए परितोषिक भी प्रदान किए. इस उपरांत विद्यालय परिसर उत्साह, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

