बिहारशरीफ. 18 मई को नालंदा के बिहारशरीफ की धरती से लोजपा (रा) बहुजन समागम करके दलितों के बीच चेतना का शंखनाद करने जा रही है. इसको लेकर लोजपा (रा) के प्रवक्ता मनीष सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष परशुराम पासवान एवं पूर्व विधायक डॉ श्यामदेव पासवान ने बिहारशरीफ लोजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जातिगत जनगणना को लेकर दलितों को जागरूक किया जायेगा. लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग करते रही है. उसी का प्रतिफल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की गयी. हमारी पार्टी चाहे पक्ष में रही हो या विपक्ष में जातिगत जनगणना कराना हमारा कोर एजेंडा रहा है. मनीष सिंह ने कहा कि हमारे नेता दिवंगत रामविलास पासवान चाहे काका कालेलकर कमीशन हो, मुंगेरीलाल कमीशन हो या मंडल कमीशन हो उसे लागू कराने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किये थे. विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा पिछड़े समाज को आरक्षण दिलवाने में रामविलास पासवान की बहुत बड़ी भूमिका थी. जातिगत जनगणना को लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी का चरित्र हमेशा से सामाजिक न्याय विरोधी रहा है. दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के पिछड़े समूह ने जब पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार से अपना हक मांगना शुरू किया तो पंडित नेहरू मामले को ठंडा करने के लिए काका कालेलकर कमेटी का गठन किया. लेकिन पंडित नेहरू तो क्या कांग्रेस की किसी सरकार ने उसे लागू नहीं किया. लोजपा प्रवक्ता ने जोड़ देकर कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट को कूड़ेदान में डालने वाली कांग्रेस के साथ गलबहियां करने के लिए लालू परिवार को बहुजन समाज कभी माफ नहीं करेगा. बिहार की जनता के लिए चिराग पासवान आखिरी उम्मीद हैं. अगर चिराग पासवान को मौका दिया जायेगा, तो वे बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए तैयार हैं. इस माेके पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, विपिन बिहारी उर्फ पिंटु मुखिया, रीना राज, सरयुग पासवान, सौरभ मिश्रा, सुंदर पासवान, देवेन्द्र पासवान लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी