10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में लापता किशोर का मिला शव

मंगलवार की दोपहर से लापता किशोर का मई गांव के आहर में तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

हिलसा. मंगलवार की दोपहर से लापता किशोर का मई गांव के आहर में तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार पंचायत के चक्कमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में किया गया, शव मिलने के बाद परिजन गला दबाकर हत्या का आशंका जता रहे है, परिजनों की माने तो उदय कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियार का छात्र था,वे दशम वर्ग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मंगलवार की सुवह में घर से निकला था, देर रात तक जब उदय घर नही आया तो परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उदय का कही अता पता नही चल सका,बुधवार की शाम को हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव के आहर खन्धा स्थित पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी, शव पर नजर पड़ते ही इलाके में सनसनी फैल गई, शव होने की सूचना पर पुलिस पहुची जहाँ शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक के पॉकेट से मिले रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो से उसकी पहचान लापता उदय कुमार के रूप में किया गया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पस्ट हो पाएगा,फिलहाल पुलिस के द्वारा हर पहलू पर जांच पड़ताल किया जा रहा है. परिजन ने जताया हत्या की आशंका

मृतक के गला पर जख्म का निशान एवं चेहरा भी कुचला हुआ है इन सारी तथ्य को देखते हुए परिजन अनुमान लगा रहे है कि उदय की निर्मम पूर्वक मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये शव को सड़क किनारे पानी भरे पइन में लाकर फेक दिया है,घटना स्थल से महज कुछ दूरी पर से पुलिस ने एक चप्पल बरामद किया है.

पिता का सपना पूरा नही कर सका उदय

मृतक उदय के पिता इंदल प्रसाद गांव में रखकर खेती कर घर परिवार चला रहे है. उदय अभी 10 कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।पिता अपने मेहनत और कमाई के बदौलत उदय को पढ़ाकर कुछ बनाने की अरमान सयोगे थे. की उदय पढ़ लिखकर कोई अच्छा सा नौकरी करेगा,उदय ही अपने कामयाबी से इस परिवार को रौशन करेगा लेकिन पिता का यह सपना धरा के धरा रह गया, घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल बन गया है. उदय तीन भाइयों में सवसे छोटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel