बिहारशरीफ
. चंडी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव के नहर के समीप पुलिस को सड़क किनारे गिरा एक युवक मिला. पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान इसी थाना इलाके के घोरहरी निवासी रुदल चौहान के पुत्र राकेश चौहान के रूप की गयी. मृतक के भाई संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे बजे दोस्त बिरजू यादव के साथ उसके घर पंखा लाने गया था. काफी देर तक जब नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने फोन किया तो वह दोस्त के साथ होने की बात बताया. उसके कुछ देर बात फोन करने पर उसका मोबाइल बंद बताया. काफी देर बाद फोन करने पर पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दी गयी. उनका आरोप है कि उसके भाई की हत्या बिरजू और साथ में रहने वाले दोस्तों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी है. बिरजू के छोटे भाई का उसके एक रिश्तेदार से अवैध संबंध था. कई बार उसके भाई ने सोशल मीडिया पर उसकी गंदी गंदी तस्वीर पोस्ट कर दिया था. इससे तंग आकर वह जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था. वहीं मृतका की पत्नी का आरोप है कि बिरजू का छोटा भाई का उसकी बहन से अवैध संबंध चल रहा है. शादी के लिए वह मेरे पति और हम पर बार बार दबाव बना रहा था. जिसका दोनों विरोध करते थे. इसी खुन्नस में साथ ले जाकर सभी ने मिलकर हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परिवार वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है