बरबीघा.शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर और मिर्जापुर गांव के बीच खेत में सोमवार को सुबह एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी मच गई.खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए.उधर जानकारी मिलते ही तुरंत बरबीघा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.मृतक की पहचान नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर गांव निवासी सगुनी सिंह के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक वह पिछले चार-पांच दिनों से लापता थे.परिजन लगातार उन्हें आसपास के क्षेत्र में खोज रहे थे. सोमवार की सुबह बुजुर्ग की लाश मिलने की खबर पाकर परिजन भी वहां पहुंचे.बुजुर्ग की लाश देख सभी आवक रह गए. बताया जा रहा है कि वे अक्सर मिर्जापुर गांव जाया करते थे. संभावना जताई जा रही कि मिर्जापुर से वापस अपने गांव लौटने के क्रम में खेतों में पैर फिसल कर गिरने से उनकी मौत हुई होगी. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह एक व्यक्ति के द्वारा खेत में लाश होने की सूचना दी गई थी. मौके पर जब पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया तो कुछ ही देर में मृतक की पहचान सामने आ गई. फिलहाल लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि मिर्जापुर गांव में देशी शराब का बड़ा अड्डा है. यहां कई गांव के लोगों का आना-जाना रहता है.कुछ महीना पहले भी मिर्जापुर गांव के एक मांझी समुदाय के युवक की हत्या बीच रोड पर बजरंगबली मंदिर में कर दी गई थी. इसके हत्यारे का भी पता आज तक नहीं पुलिस लगा सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

