सरमेरा (नालंदा) रविवार को सरमेरा बिहटा एसएच 78 पर रहुई के भेंडा मोड पर सड़क दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी. घटना के अगले दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय सरमेरा में बीडीओ रौशन भूषण ने मृतक के पिड़ित परिजनों को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के मोतिबिघा गांव निवासी मृतक अरविंद पासवान के पिता जितेंद्र पासवान तथा महमदपुर गांव निवासि मृतक पवन कुमार की मां कमला देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक आश्रित लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपए का चेक दिया गया. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष पूर्व मुखिया विजय प्रसाद सहित अन्य परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

