सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि सिलाव बाजार में एक दुकान में चोरी की वारदात को लेकर लगातार जांच चल रही थी. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी में शामिल व्यक्ति अपने घर पर चोरी का सामान छिपा रखा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिलाव डीह स्थित एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी के सामान के साथ सिलाव डीह निवासी सूरज भान उर्फ पप्पू के पुत्र छोटी कुमार उर्फ पुटुस को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया.थाना अध्यक्ष ने बताया कि चोरी की इस घटना में शामिल कुल तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

