19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकंगरसराय में दो लूटकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुए दो लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से लूटे गए चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

बिहारशरीफ. जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुए दो लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से लूटे गए चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. घटना 15 अगस्त की है. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे धुरगांव रोड स्थित अतरामवक मोड़ के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर निरंजन कुमार से मोबाइल फोन और पांच सौ रुपये लूट लिए थे. इसके बाद शाम करीब पांच बजे रामउचित कुमार जब पढ़ाई कर घर लौट रहे थे, तभी राम बाटिका मैरेज हॉल के पास उनसे भी मोबाइल फोन छीन लिया गया. दोनों पीड़ितों ने एकंगरसराय थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर अनुसंधान के क्रम में तकनीकी और मानवीय आधार पर यह तथ्य सामने आया कि दोनों वारदात एक ही गिरोह ने अंजाम दी थी. इस बीच 16 अगस्त को चंडी थाना क्षेत्र के रेहटीपर में गश्ती दल ने अवैध हथियार और चोरी के मोबाइल के साथ दो अपराधियों को पकड़ा. इनमें से एक निरज कुमार उर्फ डब्लू (पिता नरेन्द्र प्रसाद उर्फ बुलेट यादव, निवासी भातु बिगहा, थाना थरथरी, जिला नालंदा) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने सहयोगी दीपन कुमार (पिता अजीत कुमार, ग्राम गबरापर, थाना हिलसा, जिला नालंदा) और एक अन्य साथी के साथ मिलकर एकंगरसराय में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 25 अगस्त की रात छापेमारी कर दीपन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में उसने दोनों लूट कांड में शामिल होने की बात कबूल की है. गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में पुलिस टीम का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार, ओमकिशोर सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel