अस्थावां. सारे थाना क्षेत्र के नौनिया नदी में गुरुवार को नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान बक्काचक गांव निवासी नागे मांझी के 11 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि भोला गुरुवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ नौनिया नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई. साथी बच्चों ने शोर मचाकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही सारे थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक और मातम का माहौल पसर गया. मृतक के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

