शेखपुरा. सोमवार की शाम आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ विधानसभा चुनाव का विगुल फूंक दिया गया है. इस चुनावी तैयारी मेंइस बार जिला प्रशासन ने 75% मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है. जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में मतदान का यह आंकड़ा 55.96% था. डीएम आरिफ अहसन के नेतृत्व में देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसपी बलीराम चौधरी भी मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी 582 मतदान केदो पर 28 सौ मतदान कर्मी और सुरक्षा बलों के 40 कंपनी तैनात किए जाएंगे. इस बाबत डीएम ने बताया कि सभी पहले चरण में शेखपुरा के दोनों विधानसभा क्रमशः 169 शेखपुरा, 170 बरबीघा मे चुनाव संपन्न कराया जाना है. इसके लिए शेखपुरा पहुंचे चार कंपनी सीआरपीएफ के सुरक्षा बल को शेखोपुरासराय,करंडे,मेहुस एवं बरबीघा में तैनात कर दिया गया है. जहां स्थानीय पुलिस और दंडाधिकारी के नेतृत्व में उपद्रवियों को चिन्हित कर मतदाताओं में कानून व्यवस्था का विश्वास मजबूत करने एवं असामाजिक तत्वों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए छापेमारी अभियान चलने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिले भर के संवेदनशील-बूथ को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. इस बाबत डीएम् ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर मंगलवार 7 अक्टूबर को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है. चुनाव कार्य में शेखपुरा विधानसभा के बूथ पर 368 पीठासीन पदाधिकारी, 1104 मतदान कर्मी एवं 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसी प्रकार बरबीघा विधानसभा के लिए 330 पीठासीन पदाधिकारी, 990 मतदान कर्मी एवं 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. मतदान कार्य के लिए जिला प्रशासन को 1156 वाहनों की जरूरत है. मौके पर डीडीसी संजय कुमार,सुचना जनसंपर्क अधिकारी सरोज पासवान सही अन्य लोग भी मौजूद थे. दोनों विधानसभा में बनेगा तीन-तीन महिला मतदान केंद्र विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के बरबीघा एवं शेखपुरा विधानसभा में पहली बार तीन तीन महिला मतदान केंद्र बनाने की तैयारी की गई है. उक्त मतदान केदो पर मतदान कार्य के लिए सभी महिला कर्मी की तैनाती होनी है. इसके साथ ही दोनों विधानसभाओं में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. मतदान केंद्र के सौ मीटर दूरी पर नहीं होंगे पार्टी कार्यालय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर भी पूरी तरह पारदर्शिता दिखाई जाएगी. इस दौरान अब मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर भी पॉलीटिकल पार्टी के कार्यालय नहीं संचालित हो सकेंगे. चुनाव कार्य निष्पादन के लिए के लिए इस बार कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना करने,ईवीएम् प्राप्ति केंद्र एवं मतगणना केंद्र के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय को चिन्हित किया गया है. मतदान के दौरान इस बार मतदान केंद्र पर मतदाता मोबाइल ले जा सकेंगे एवं ईवीएम् पर उम्मीदवारों का फोटो रंगीन होगा, नाम एवं क्रम संख्या भी बड़े अक्षरों में अंकित होंगे. मतदान कर्मी मतदान केदो पर मोबाइल ऐप के जरिए ड्यूटी पर पहुंचाने एवं प्रस्थान होने के साथ अन्य गतिविधियों की सूचना दर्ज कर सकेंगे. इसके साथ ही मतदान क्रम की सूचना पीठासीन पदाधिकारी हर दो-दो घंटे में ऑनलाइन जानकारी भेजते रहेंगे. इससे मतदान की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सकेगा. मतदान के दौरान पोस्टल वोट की गणना फाइनल गिनती के दो राउंड पहले पूर्ण कर ली जाएगी. मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी वहां उपस्थित सभी पोलिंग एजेंट को मतदान की पूरी सूचना उपलब्ध कराएंगे. मतगणना के दौरान 17 सी और ईवीएम के गिनती में अंतर पाए जाने पर वीवी पैड के पर्चा की गिनती अनिवार्य होगी. 10 से 17 अक्टूबर तक होगा नामांकन पहले फेज में शुरू होने वाले चुनावी अभियान के तहत शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा के लिए 10 से लेकर 17 अक्टूबर तक नामांकन किया जाएगा. 18 अक्टूबर को नामांकन आवेदन की जांच होगी. 20 अक्टूबर को नाम वापसी का समय होगा. वहीं 6 नवंबर को मतदान में जिला प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोक कर मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाने के लक्ष्य के लिए काम करेगा. वही 14 नवंबर को मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 95 सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई एसपी बलीराम चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में किसी तरह के उपद्रव एवं उपद्रवियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस प्रक्रिया में 95 सौ लोगों के विरुद्ध निर्धारात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिसमें 7 हजार लोगों को बाउंड डाउन भी किया गया है. एसपी ने बताया कि 133 अपराध कर्मियों को सीसीए 3 के लिए चिन्हित किया गया है. इसमें 87 लोगों पर सिसिए 3 का प्रस्ताव पारित भी कर दिया गया है. वही सीसीए 12 के प्रस्ताव को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. सूचना के एक सौ मिनट मे होंगी कार्रवाई एसपी ने बताया कि भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान को लेकर 6 स्टैटिक्स सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. इसके तहत जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच की कार्रवाई लगातार की जा रही है. एवं शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ इसी सी विजिल एप के कंप्लेंट मिलने पर 100 मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का निपटारा किया जाएगा. पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को बैलट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी इसके अलावा 40 प्रतिशत से ऊपर के दिव्यांग व्यक्तियों को भी बैलट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

