हिलसा. मंगलवार की शाम हिलसा शहर के काजी बाजार बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक निजी हॉल में तैलिक साहु समाज की मंत्री मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अरूण कुमार एवं संचालन महामंत्री नन्दलाल साव ने किया। संयोजक सह प्रवक्ता भरत कुमार ने कहा कि आगामी 13 जुलाई को बिहार शरीफ टाउन हॉल में भामा शाह सम्मान समारोह सह तैलिक वैश्य चेतना सभा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिलसा तैलिक साहु समाज की एकजुट को लेकर बैठक किया गया है. आबादी के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी, व्यवसायिक आयोग का गठन शीघ्र, लोकसभा, विधानसभा, राज्य सभा, विधान परिषद, मंत्री मंडल में तेली वैश्य समाज की उचित संख्या के अनुसार सता में भागीदारी दी जाय. वही अरुण साहु ने कहा कि जो दल तैलिक साहु समाज को करेगा सम्मान उसी का होगा कल्याण. तैलिक वैश्य वोट से ही राज तिलक होता इसलिए साहु समाज एकजुट होकर अधिकार लेने का संकल्प लेते है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने एवं लोगों को जागरूक रहने जरूरत हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को डोर टू डोर कैम्पियन कर निमंत्रण देने के लिए सहमति जताई गई. उपस्थित सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर अधिकार लेने पर वल दिया और नालंदा जिला के सभी तैलिक साहु समाज को एकजुट होकर अधिकार और सम्मान के लिए 13 जुलाई को बिहार शरीफ टाउन हॉल में पहुंचने का आवाहन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

