बिहारशरीफ. अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरावां गांव से एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. खनिज विकास पदाधिकारी पद से सेवानिवृत्त 75 वर्षीय रामाश्रय शर्मा का शव उनके दालान में फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह जब रामाश्रय शर्मा काफी देर तक दालान से बाहर नहीं निकले, तो परिजन उन्हें बुलाने पहुंचे. उनका शव प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला. यह दृश्य देखकर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. रामाश्रय शर्मा वर्ष 2012 में धनबाद (झारखंड) से खनिज विकास पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. रिटायरमेंट के बाद वे अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम संभाल रहे थे. उनके बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं और वहीं निवास करते हैं. रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक पिछले 5-6 वर्षों से जमीन विवाद को लेकर मानसिक तनाव में थे. गांव में जमीन का यह विवाद अक्सर चर्चा का विषय रहा है. हालांकि, इस विवाद का घटना से प्रत्यक्ष संबंध है या नहीं, यह जांच का विषय है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

