10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल के रास्ते में जलजमाव के विरोध में छात्रों ने जाम की सड़क

स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय भाषीन बिगहा जाने वाले रास्ते में जलजमाव की समस्या से परेशान छात्र-छात्राओं ने सोमवार सुबह 8 बजे जैतीपुर-हरनौत पथ को जाम कर दिया.

चंडी. स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय भाषीन बिगहा जाने वाले रास्ते में जलजमाव की समस्या से परेशान छात्र-छात्राओं ने सोमवार सुबह 8 बजे जैतीपुर-हरनौत पथ को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक चले इस जाम के दौरान छात्र लगातार रास्ते की मिट्टी भराई और जलनिकासी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसी बीच जब कुछ बाइक सवार जबरन रास्ता निकालने की कोशिश करने लगे तो उनकी ग्रामीणों से हाथापाई भी हो गई. हालांकि मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और छात्रों को जाम तोड़ने के लिए राजी किया. छात्राओं ने कहा कि स्कूल जाने वाले रास्ते में कमरभर पानी होने से रोजाना उन्हें जूते-चप्पल हाथ में लेकर गुजरना पड़ता है. बारिश के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, खासकर छोटे बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय ऐसी जगह पर बना है, जहां आने-जाने के लिए पक्का रास्ता ही नहीं है. तुलसीगढ़ पंचायत के मुखिया मणिकांत मनीष ने कहा कि स्कूल तक पहुंचने वाली सड़क निर्माण में निजी जमीन की बाधा है. कुछ ग्रामीणों ने जमीन दी थी, जहां मिट्टी भराई और ईंट सोलिंग कराई गई है, लेकिन आगे का काम निजी जमीन मालिकों ने रोक दिया है. इधर, इस संबंध में बीईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव कर तुरंत काट दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel