शेखपुरा. शहर के नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एनडीए कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने किया. इस मौके पर एनडीए के घोषित उम्मीद्वार जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी का एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर बिंद, भाजपा नेता नवल पासवान, संजय कुमार सिंह उर्फ़ कारू सिंह,पवन कुमार, लोजपा के अरविंद कुमार,शेखर पासवान, शिशुपाल पासवान सहित बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर एनडीए के शेखपुरा विधानसभा सीट के प्रत्याशी रंधीर कुमार सोनी ने अपने नामांकन कार्य में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की.इस मौके पर उन्होंने सुबह नौ बजे शेखपुरा नगर परिषद के समीप एनडीए कार्यालय के सभी समर्थकों की पहुंचने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

