बिहारशरीफ. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा अब पूरे समाज को हरित भविष्य का संदेश देंगे.अर्थ कम्पैनियंस फ़ाउंडेशन (ईसीएफ) के द्वारा सोनू कुशवाहा को ईसीएफ का ग्रीन एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान और हरियाली के प्रति समर्पण को देखते हुए अर्थ कम्पेनियंस फाउंडेशन ने उन्हें संगठन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. यह सम्मान उन्हें उनके लगातार पर्यावरण के प्रति लगाव, समाज में जागरूकता फैलाने के प्रयास और धरातल पर किए गए सराहनीय कार्यों के आधार पर दिया गया है. सोनू कुशवाहा राजनीति से जुड़े हुये हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ रहते हुए वे वर्तमान में पार्टी के साथ साथ लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और स्वच्छता अभियान जैसे जनहितकारी कार्यों से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने राजनीति से समय निकाल कर न सिर्फ स्वयं हजारों पौधे लगाए हैं, बल्कि समाज के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है. उनके द्वारा चलाई जा रही हर घर हरियाली और स्वच्छ परिवेश सुंदर भविष्य जैसी मुहिमों को स्थानीय स्तर पर काफी सराहना मिली है. अर्थ कम्पेनियंस फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सोनू कुशवाहा जैसे युवाओं की प्रेरणा से आज समाज में हरियाली और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नई सोच विकसित हो रही है. उनके कार्यों ने यह साबित किया है कि यदि संकल्प मजबूत हो तो एक व्यक्ति भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है. ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर सोनू कुशवाहा ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ-साथ प्रेरणा का स्रोत भी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे और भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

