17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माणाधीन आरओबी गिरने से छह मजदूर जख्मी, अस्पताल में भर्ती

जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में रविवार की शाम निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के अचानक भरभराकर गिर जाने से छह मजदूर जख्मी हो गये. यह घटना उस समय हुई, जब ओवरब्रिज की ढलाई का कार्य चल रहा था.

बिहारशरीफ. जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में रविवार की शाम निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के अचानक भरभराकर गिर जाने से छह मजदूर जख्मी हो गये. यह घटना उस समय हुई, जब ओवरब्रिज की ढलाई का कार्य चल रहा था. घटना में घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हरनौत बाजार से रेल कारखाना तक रेलवे ओवरब्रिज की ढलाई की जा रही थी. इसी दौरान अचानक ब्रिज टूटकर गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरपीएस कॉलेज के सामने निर्माणाधीन आरओबी की ऊपरी सतह का ढलाई का काम चल रहा था. इस दौरान दर्जनों मजदूर और तकनीकी स्टाफ पुल पर काम कर रहे थे. उसी दौरान अचानक नीचे का सपोर्ट सिस्टम और सेटिंग पाइप धंसने लगा, जिसके बाद पुल धड़ाम से नीचे गिर गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायल मजदूरों को कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर, घटना से नाराज लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाये हैं. स्थानीय थाना प्रभारी अमरदीप कुमार ने बताया कि ढलाई के दौरान पुल गिरने से घायल छह मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel