10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य का पहला पेपरलेस स्वास्थ्य केंद्र बना सिलावफोटो : सिलाव का निरीक्षण के दौरान चेकअप कराती आईएएस अधिकारी ज्योति यादवपेपरलेस व्यवस्था देखने पंहुची आईएएस अधिकारी ज्योति यादवसिलाव. बुधवार को सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (आयुष्मान डिजिटल इंडिया) के प्रमुख आईएएस अधिकारी ज्योति यादव दिल्ली से पहुंचे, जिनका स्वागत नालंदा के सिविल सर्जन ने मेमेंटो देकर किया. आइएएस अधिकारी ज्योति यादव ने यहां की व्यवस्था को बारीकी से देखा और लोगों से इसकी जानकारी ली. सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह भब्या एप के द्वारा संचालित होते देख वे काफी खुश हुए. उन्होंने खुद अपनी जांच कराई. उन्होंने देखा कि पूरा स्वास्थ्य केन्द्र पेपरलेस है. पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजिट करने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जहाँ सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. यहां की साफ-सफाई, कर्मचारियों के काम करने का तरीका काफी अच्छा है. इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक राजेश कुमार, नालंदा सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार, सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार प्रियदर्शी, डॉक्टर तपेश्वर कुमार, डॉक्टर ऋषिकेश पटेल आदि लोग मौजूद थे.

बुधवार को सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (आयुष्मान डिजिटल इंडिया) के प्रमुख आईएएस अधिकारी ज्योति यादव दिल्ली से पहुंचे,

सिलाव. बुधवार को सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (आयुष्मान डिजिटल इंडिया) के प्रमुख आईएएस अधिकारी ज्योति यादव दिल्ली से पहुंचे, जिनका स्वागत नालंदा के सिविल सर्जन ने मेमेंटो देकर किया. आइएएस अधिकारी ज्योति यादव ने यहां की व्यवस्था को बारीकी से देखा और लोगों से इसकी जानकारी ली. सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह भब्या एप के द्वारा संचालित होते देख वे काफी खुश हुए. उन्होंने खुद अपनी जांच कराई. उन्होंने देखा कि पूरा स्वास्थ्य केन्द्र पेपरलेस है. पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजिट करने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जहाँ सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. यहां की साफ-सफाई, कर्मचारियों के काम करने का तरीका काफी अच्छा है. इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक राजेश कुमार, नालंदा सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार, सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार प्रियदर्शी, डॉक्टर तपेश्वर कुमार, डॉक्टर ऋषिकेश पटेल आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel