26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन महीने के आगमन पर सजने लगे शिवमंदिर

सावन महीने की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. सावन महीना में भोले नाथ का दरबार श्रधालुओं के खुला रहता है.

शेखपुरा. सावन महीने की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. सावन महीना में भोले नाथ का दरबार श्रधालुओं के खुला रहता है. सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिवमंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मदेनजर शहर से लेकर गांव तक में शिवमंदिरों की साफ़–सफाई ,रंग-बिरंगी रौशनी से मंदिरों के सजावट का काम तेज हो गया है.शिव मंदिरों के पूजा कमिटी के सदस्य मंदिरों के सजावट और व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. शेखपुरा शहर के प्रसिद्ध गिरिहिंडा पहाड़ स्थित कामेश्वरनाथ शिव मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. पहाड़ पर अवस्थित मंदिर की ऐतिहासिकता को देखते हुए सावन का महीना प्रवेश करते ही शेखपुरा जिले के अलावे लखीसराय, जमुई, नवादा, नालंदा समेत अन्य जिलों के भी सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन अथवा प्रत्येक सोमवारी को नंगे पांव सीढ़ी मार्ग से पहाड़ की चोटी पर स्थित शिव पार्वती मंदिर तक पहुंचते हैं. नियमित रूप से श्रद्धालु अहले सुबह लगभग 04 बजे से ही जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचने लगते हैं. उस वक्त आसपास अंधेरा होने के बाद भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहाड़ की सैकड़ो सीढ़ियों को चढ़ते हुए शिव मंदिर तक पहुँचते हैं. इसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल होती है. इसके मदेनजर मंदिर के पुजारी रामप्रवेश दास ने पहाड़ पर सुरक्षा के मदेनजर पुलिस जवानों के तैनाती की व्यवस्था करने की मांग की है. बरबीघा के पंचबदन शिव मंदिर सजधज कर तैयार बरबीघा के कुसेढ़ी गांव स्थित पंचबदन शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के मदेनजर मंदिर कमिटी के द्वारा सारी तैयारी में जुटी है. बरबीघा के इस मंदिर में शेखपुरा जिले के साथ ही नालंदा, नवादा आदि निकटवर्ती जिलों से श्रद्धालु कांवर लाकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इसी तरह से बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव गंज मोहल्ला स्थित प्राचीन बाबा झारखंडी नाथ महादेव, पुरानी शहर अवस्थित बरर्बिधेश्वरी शिव पार्वती मंदिर, शिवपुरी मोहल्ला स्थित शिवमंदिर, बरबीघा थाना में स्थापित थानेश्वर शिवमंदिर के आलावे अन्य शिवालयों में सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना को जुटती हैं. इसी तरह से शेखोपुरसराय ,अरियरी,चेवाड़ा,घाटकुसुम्भा प्रखंड में भी सावन की पहली सोमवारी को लेकर विशेष तैयारी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub