12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा व इस्लामपुर विधानसभा के सात प्रत्याशियों ने कटायी रसीद

आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन के बुधवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय में इस्लामपुर विधानसभा 174 दो प्रत्याशी ने नामांकन कराया़

हिलसा. आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन के बुधवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय में इस्लामपुर विधानसभा 174 दो प्रत्याशी ने नामांकन कराया़ वही हिलसा एवं इस्लामपुर विधानसभा के अलग-अलग पार्टी के 7 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाई है़ इस्लामपुर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर रश्मि कुमारी ने बतायी कि बुधवार को इस्लामपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी खुदागंज थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिन्हा स्नातक पास है और मुर्गी पालन का कार्य करते हैं उनके नाम पर एक लाख की नगद संपत्ति है जबकि पत्नी के नाम पर नगद ₹25000 है, बैंक में 1574. 87 रू जबकि पत्नी के बैंक में 371. 64 रू व दूसरे खाते में 8240. 40 पैसा है. इसी प्रकार बुधवार को लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के द्वारा औंगारी थाना क्षेत्र के दत्तू बीघा को निवासी महावीर सिंह के पुत्र सीताराम सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, यह नन मेट्रिक है इनके पास नगदी ₹50 हजार एवं पत्नी के पास दो हजार नगद, बैंक में 51000 एवं पत्नी के बैंक में ₹1600 रू है. पेशे से यह खेती बाड़ी करते हैं, अभी तक इन दोनों प्रत्याशियों पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। जबकि इस्लामपुर एवं हिलसा विधानसभा से मंगलवार को 7 प्रत्याशी ने एनआर की रशीद कटवाया है़हिलसा विधान सभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी करायपरसुराय प्रखंड के बाजितपुर गांव निवासी सीताराम प्रसाद के पुत्र कृष्ण मुरारी शरण जो वर्तमान में विधायक है, निर्दलीय प्रत्याशी औंगारी थाना क्षेत्र के औंगारी गांव निवासी स्वर्गीय रामस्वरूप पासवान के पुत्र सुदामा पासवान एवं निर्दलीय प्रत्याशी हिलसा थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र अमर सिंह , जबकि इस्लामपुर विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी तेल्हाडा थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी पूर्व विधायक स्व राजीव रंजन के पुत्र रूहेल रंजन, लोहिया जनता दल से प्रत्याशी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी अरुण कुमार के पुत्र विकास कुमार गौरव,पीo पीo आईo (डी) पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी तेल्हारा थाना क्षेत्र के बढौना नव निवासी तेतर प्रसाद के पुत्र सुगौली प्रसाद, राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी खोदागंज थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी स्वर्गीय बेचन पासवान के पुत्र दिनकर कुमार निराला शामिल है।अबतक इस्लामपुर से 15 और हिलसा से 8 एनआर की रशीद कटाया गया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार नामांकन सुबह 11.00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 03.00 बजे तक की जायेगी। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे तक विधानसभा लड़ने वाले इच्छुक व्यक्ति नामांकन का प्रपत्र दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद कोई भी नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था गयी है़

गुरुवार को होगा नामांकन :

जदयू से हिलसा विधानसभा से विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया

राजद से हिलसा विधानसभा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव

जदयू से इस्लामपुर विधानसभा रूहेल रंजन

जन सुराज से नालंदा जिला परिषद के अध्यक्ष तनुजा कुमारी

शुक्रवार को होगा नामाकंन :

शुक्रवार को इस्लामपुर विधानसभा से राजद से विधायक राकेश कुमार रोशन नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel