सिलाव. राजगीर विधानसभा के सिलाव थाना क्षेत्र में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बुधवार शाम 4 बजे थाना प्रभारी मुरली मनोहर आजाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान थाना प्रभारी ने आम जनता से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा दीवारों, सार्वजनिक स्थानों या सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर-बैनर लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद था, जिसने मार्ग और आसपास के इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित की. थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि पुलिस प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की. पुलिस की यह सक्रियता क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने और मतदान प्रक्रिया की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

