शेखपुरा. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को फ्लैग मार्च का आयोजन किया. यह मार्च शेखपुरा कलेक्ट्रेट परेड ग्राउंड से निकला और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों और विभिन्न प्रखंडों तक गया. फ्लैग मार्च में डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीडीसी संजय कुमार, एसडीएम रोहित कर्दम, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सहित विभिन्न पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे. मार्च परेड ग्राउंड से निकलकर चांदनी चौक, कटरा चौक होते हुए पटेल चौक और स्टेशन रोड पहुंचा. जहां महिला कॉलेज परिसर में डीएम और एसपी ने मौजूद महिला पुलिस जवानों से बातचीत कर ड्यूटी के दौरान सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा पर जोर दिया. डीएम ने बताया कि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर यातायात थाना पुलिस को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही 15 ड्रॉप गेट के साथ 8 एंट्री प्वाइंट बनाया गया है. साथ ही हर पूजा पंडाल में दंडाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा भी चालू रहेगी. शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
शेखपुरा. सोमवार को सिरारी थाना पुलिस ने सिरारी बाजार से एक फरार शराब तस्कर को धर दबोचने में सफलता पाई. गिरफ्तार फरार शराब तस्कर सदर प्रखंड अंतर्गत सुल्तानपुर गांव निवासी अशोक सिंह उर्फ इंडिया सिंह का पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व सिरारी थाना अध्यक्ष आयुष कुमार तथा पुलिस सब इंस्पेक्टर मो परवेज हैदर ने संयुक्त रूप में की. गिरफ्तार फरार शराब तस्कर को कड़ी पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया. इस बाबत थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि गत 14 सितम्बर के दिन गिरफ्तार युवक विदेशी शराब की एक खेप लेकर बाइक से घर लौट रहा था. तभी पुलिस टीम को देखकर वह विदेशी शराब के बोतलों से भरे थैले को सड़क किनारे फेंक कर भाग निकला था. घटना के संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध स्थानीय थाना में फरारी का एक मुकदमा दर्ज की थी. घटना के बाद से पुलिस इसकी गिरफ्तारी हेतु ताक में लगी थी. फरार युवक अपनी बाइक से सिरारी बाजार स्थित दवा दुकान से दवा खरीदने पहुंचा था. इसकी भनक मिलते ही थाना पुलिस युवक को बाजार से ही गिरफ्तार कर ली. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक विदेशी शराब बाहर से मंगाकर आसपास के इलाकों में अवैध रूप से सप्लाई किया करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

