17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार दिखाकर कुरियर ब्वाय से लूटपाट

करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथू पंचायत के बलौदापर गांव के नजदीक बदमाशों ने रविवार की दोपहर में हथियार के भय दिखा कर कुरियर ब्वाय के साथ लूटपाट घटना का अंजाम दिया है,

हिलसा. करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथू पंचायत के बलौदापर गांव के नजदीक बदमाशों ने रविवार की दोपहर में हथियार के भय दिखा कर कुरियर ब्वाय के साथ लूटपाट घटना का अंजाम दिया है, साथ में बदमाशों ने कुरियर ब्वाय को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जख्मी कुरियर ब्वाय की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के नेटार गांव निवासी रंजीत प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में किया गया है, जख्मी संजय कुमार को पुलिस का सहयोग से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा मे लाकर भर्ती कराया गया, जख्मी संजय कुमार ने बताया कि नगरनौसा में उसका कुरियर का सेंटर है जहां से वह डिलीवरी देने हेतु अमात गांव में गया हुआ था और वापस अपने बाइक से लौट रहा था. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों ने हथियार से सर पर प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया उसके बाद डिलीवरी सामग्री थैला भरा, मोवाईल एवं 17000 नगद रुपया लूट लिया एवं मेरी बाइक को सड़क किनारे गड्ढे में धकेल दिया. इस मामले मे एएसपी शुश्री शैलजा ने घटना की पुष्टि करते हुऐ कहा कुरियल वाँय के फर्द व्यान पर अग्रीम कर्यवाई की जा रही है. पुलिस ने बाईक को थाने मे लाई है. बता दे कि हाल के दिनों भैस चोरी,छिनतय व अपराधी घटनाओं से इलाके मे भय का महौल है, विधानसभा चुनाव को लेकर इस क्षेत्र मे शांति विधिव्यवस्था बनने को लेकर भारी सख्या मे पुलिस बल की तैनाथी की गई है, लेकिन गुरूवार की रात्रि मे करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां पंचायत के अन्तगर्त चन्दकुरा गांव मे ओमप्रकाश के घर के पास बने पशुशाला से भैस व भैस का बच्चा की चोरी हो जाना व रविवार को दिन के उजाले मे करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बलौदापर गांव के नजदीक लूटपाट की घटीट घटना से इलाके मे पुलिस की गश्ति पर सवाल खडा कर रहा है, वाहन चिकिग व फैल्ग मार्च सिर्फ खानापूर्ति कि जा रही है. स्थानीय लोगों मे भय का महौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel