अस्थावां. शुक्रवार प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री कार्यक्रम की दूसरी समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने की. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बिजली, सौर ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण और कृषि मुआवजा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई. स्वास्थ्य विभाग से दवा वितरण और आशा कार्यकर्ता बहाली की जानकारी मांगी गई. बिजली बिल शून्य आने और सोलर पैनल पर अनुदान देने की बात कही गई. मनरेगा में कार्यों की प्रगति, चेक डैम और खेल मैदानों के निर्माण की रिपोर्ट मांगी गई. कृषि पदाधिकारी ने फसल क्षति मुआवजा रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजने की जानकारी दी. शिक्षा विभाग की अनदेखी पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई. निर्णय लिया गया कि योजनाएं समय पर पूरी हों और हर माह समीक्षा हो। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. बैठक में बीडीओ सीमा कुमारी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

