10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेसिंग और जुआ के धंधे पर पुलिस की छापेमारी, पांच गिरफ्तार

सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गेसिंग और जुआ के धंधे में लिप्त पाँच लोगों को गिरफ्तार किया.

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गेसिंग और जुआ के धंधे में लिप्त पाँच लोगों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिम गली में लंबे समय से गेसिंग और जुआ का खेल चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि धंधेबाज ताश और कूपन के सहारे ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही कई लोग भागने लगे, लेकिन खदेड़कर पाँच को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद भोलू (आशा नगर),अशोक साव (कृष्णा नगर), मोहम्मद मुख्तार (खरजम्मा),मोहम्मद सनेवर (खासगंज) और इफ्तिखार आलम शामिल हैं. उनके पास से तीन मोबाइल फोन, ₹7,265 नकद, ताश की गड्डियाँ तथा राजा-रानी, चेतक और गोल्डन नामक गेसिंग कूपन बरामद किए गए. ये कूपन ग्राहकों को जुआ खेलने के लिए लुभाने में इस्तेमाल किए जाते थे. पुलिस ने बताया कि इस धंधे के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इसकी जानकारी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी दल में दारोगा मनीष कुमार समेत कई पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel