हिलसा. आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, सरकार मत का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न जीविका संगठन एवं सरकारी संगठनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है, बुधवार को हिलसा प्रखंड के नंदकेश्वर सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता बनाकर जागरूकता फैलाया गया, विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार ओझा ने बताया कि मतदाता जागरूक किया, दर्पण जीविका सीएलएफ के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया, बनवारीपुर गांव में प्रकाश महिला ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, अकबरपुर में सांकेतिक बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में जीविका दीदी के द्वारा रंगोली बनाया गया, मेरा वोट मेरा अधिकार का स्लोगन दिया गया. इस तरह मत का प्रयोग कर बेहतर जनप्रतिनिधि के चुनाव करने की अपील की गई,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

