बिहारशरीफ. केके विश्वविद्यालय, नालंदा के कुलपति प्रो. बी. नारायण को लगातार पाँचवें वर्ष विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है. यह सूची अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और एल्सेवियर इंटरनेशनल पब्लिशिंग हाउस के सहयोग से जारी की जाती है. 2025 की वैश्विक शोधकर्ता सूची में प्रो. नारायण ने अकार्बनिक और नाभिकीय रसायन के क्षेत्र में 847वाँ स्थान प्राप्त किया. यह रैंकिंग प्रतिष्ठित जर्नलों में प्रकाशित शोधपत्रों, उद्धरण और एच-इंडेक्स जैसी मापदंडों पर आधारित है. मैंगलोर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहने के दौरान प्रो. नारायण ने परीक्षण रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी के रूप में प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ निभाई. उनके शैक्षणिक और प्रशासनिक योगदान को देखते हुए के.के. विश्वविद्यालय ने उन्हें कुलपति नियुक्त किया, जहाँ वे वर्तमान में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं. लगातार पाँच वर्षों तक वैश्विक शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में बने रहना प्रो. नारायण के उत्कृष्ट शोध कार्य और वैज्ञानिक योगदान का प्रमाण है. उनके इस उपलब्धि से नालंदा जिले और देश के शैक्षणिक क्षेत्र को गर्व का अनुभव हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

