शेखोपुरसराय. कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी आज शेखोपुरसराय पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर पूरे प्रखंड में कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच गजब का उत्साह छाया हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नेता के स्वागत की भव्य तैयारी की है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखा जा रहा है. संजय प्रभात और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह उर्फ भइया जी ने संयुक्त रूप से कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा संगठन के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. उनके नेतृत्व से कार्यकर्ताओं को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी. कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय से स्टेट हाइवे मार्ग के रास्ते पैदल यात्रा करते हुए महेश स्थान चौक तक जाएंगे. इस दौरान वे रास्ते में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता से भी संवाद स्थापित करेंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह पैदल यात्रा केवल स्वागत कार्यक्रम भर नहीं है, बल्कि लोकतंत्र में एक वोट–अधिकार की मजबूती का संदेश भी देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

