बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर डिजिटल कैमरा, सीसीटीवी और लाइव वेबकास्टिंग की तैयारी अंतिम चरण में है. नोडल पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले के 2,765 मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत लाइव वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जाए. प्रत्येक बूथ पर कर्मियों की नियुक्ति हो चुकी है. 25 अक्टूबर को वेबकास्टिंग कर्मियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा, जबकि 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कैमरा इंस्टॉलेशन और 4–5 नवंबर को मॉक रन आयोजित किया जाएगा. इस टीम में आईटी मैनेजर, तकनीकी एजेंसी बृहस्पति टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि और अन्य कर्मी शामिल है. व्यवस्था से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और रियल टाइम निगरानी सुनिश्चित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

