बिहारशरीफ. विश्व डाक दिवस के मौके पर नालंदा डाक मंडल ने आज स्वास्थ्य का एक अनोखा संदेश दिया. डाक विभाग के कर्मचारियों ने पोस्टाथॉन वॉक इवेंट के तहत सामूहिक पदयात्रा कर लोगों से फिट रहने की अपील की. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे प्रधान डाकघर, बिहारशरीफ में हुई. यहां मंडलीय कार्यालय और प्रधान डाकघर के सभी कर्मचारी और अधिकारी एकत्र हुए. इस पहल का नेतृत्व डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने किया. श्री कुमार ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और रोज कम से कम एक घंटा जरूर टहलना चाहिए. इससे ””””””””””””””””फिट पोस्ट, फिट इंडिया”””””””””””””””” का संदेश आम लोगों तक पहुंचेगा. कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने एकसाथ ””””””””””””””””फिट पोस्ट, फिट इंडिया”””””””””””””””” का नारा लगाते हुए फिटनेस की प्रतिज्ञा ली. उन्होंने नालंदा वासियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी लिया. इस मौके पर डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रधान डाकघर बिहारशरीफ समेत उपडाकघर नालंदा और सिलाव में पौधारोपण भी किया. इस तरह डाक विभाग ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. यह आयोजन न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की एक कोशिश थी. कार्यक्रम का समापन उत्साह और फिटनेस के संकल्प के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

