20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरावां दोहरे हत्याकांड पर गरमाई सियासत

दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है.

पशुपतिनाथ पारस ने नीतीश सरकार पर बोला हमला बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस और पूर्व सांसद प्रिंस राज पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे. उन्होंने मृतकों अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि 7 जुलाई की रात गांव में चल रहे अखंड कीर्तन के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. देखते ही देखते गोलीबारी हुई, जिसमें अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. परिजनों से मिलने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए पशुपतिनाथ पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. अपराधी बेखौफ हैं और इसका जीता-जागता उदाहरण मुख्यमंत्री के ही गृह जिले नालंदा में देखने को मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री न केवल दलित विरोधी हैं, बल्कि पासवान समाज के भी विरोधी हैं. साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए. पारस ने इशारों में नालंदा के एक स्थानीय मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा,इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड जिले में ही मौजूद है, जिसे सरकार में शामिल कुछ मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त है. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि यह केवल एक जघन्य अपराध नहीं, बल्कि सरकार की विफलता का प्रतीक है. अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो लोजपा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel