10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केएसटी कॉलेज में किया गया पौधारोपण

सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर स्थानीय केएसटी कॉलेज सोहसराय में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीत कुमार के नेतृत्व में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया.

बिहारशरीफ. सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर स्थानीय केएसटी कॉलेज सोहसराय में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीत कुमार के नेतृत्व में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में तथा कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे लगभग दो दर्जन नीम, पीपल तथा बरगद के वृक्ष लगाए गए. इस अवसर पर डॉ संजीत कुमार ने बिहार सरकार के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में श्रवण कुमार ने भी ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इससे सुबे के तमाम गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है. सुबे में लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है तथा वे समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहे हैं. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि के माध्यम से विकास की नई गाथा लिखी गई है. उन्होंने मंत्री श्री कुमार की स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की .कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने भी ग्रामीण विकास मंत्री के विकास कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आज जिले के सभी गांव पक्की सड़कों से जुड़ गए हैं छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला है मजदूरों से लेकर किसानों तक के लिए कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ केसरी किशोर, डॉ अजय कुमार, डॉ सौरभ कुमार, प्रो अर्जुन प्रसाद, प्रो नरेश कुमार वर्मा, प्रो उज्जवलानंद गिरि, प्रो सरिता कुमारी, दीनानाथ प्रसाद, जनक कुमार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे. छात्र जदयू ने बांटी पाठ्य पुस्तकें

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन के अवसर पर छात्र जदयू नालंदा के द्वारा कोसुक मांझी टोला में गरीब बच्चों के बीच पठन- पाठन सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री श्री कुमार के दीर्घायु होने की कामना की गई. उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करें वे निरंतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाकर उनके कारवां को और मजबूत बना सकें. इस अवसर पर छात्र नेता पवन कुमार शर्मा, संजीव महतो, अर्णव आर्या, विभूति रंजन, रोहित राज एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel