17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे लोग

स्थानीय बाजार में रविवार को मां दुर्गा जी का भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला के एक दिन पहले शनिवार रात्रि को माता का जागरण का आयोजन किया गया.

बिंद़ स्थानीय बाजार में रविवार को मां दुर्गा जी का भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला के एक दिन पहले शनिवार रात्रि को माता का जागरण का आयोजन किया गया. जागरण का उद्घाटन डॉ सोनल व महिला समिति सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. धीरज कुमार ने कहा की बिंद की धरती पर जन्म लेना सौभाग्य की बात है. कितने बड़े-बड़े महापुरुष इस धरती पर जन्म लिए है और पूरे देश में अपना छाप छोड़ गए, बिंद की धरती पर मेरे जैसा सौ डॉक्टर चाहिए, तभी हम पूरे बिहार में आदर्श बनेंगे. जागरण में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला लगाया गया. बिंद के कुल 11 स्थानों पर मां दुर्गा कि प्रतिमा स्थापित कि गयी थी. जिसमें दो जगहों अमावां व नौरंगा में माँ दूर्गा कि प्रतिमा का विसर्जन विजयदशमी को ही कर किया गया. जागरण में माता के भक्ति गाना सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए. पूरे क्षेत्रों में आश्विन पूर्णिमा तक मेला व मुर्ति विसर्जन व मेला का शिलशिला चलता रहेगा. महिलाओं ने गोलगप्पा तो बच्चों ने मिठाई व झूला का जमकर लुफ्त उठाया. मिठाई व गोलगप्पे कि दूकान पर लोगों कि काफी भीड़ लगी रही. जागरण के दौरान जय माता दी के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया. पुलिस शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए गश्त लगाती रही. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि पंडालों के समीप श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मेला में खलल पैदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel