बिहारशरीफ. जिले में छठ महापर्व की रौनकें चरम पर हैं. शहर से लेकर गांव-गली-मोहल्लों तक में छठ मइया की भक्ति के गीतों की मधुर धुनें गूंज रही हैं. सार्वजनिक वाहनों से लेकर दुकानों और घरों तक में सुबह-शाम छठ के पारंपरिक गीत बज रहे हैं, जिससे पूरे जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. गली-मोहल्लों और घाटों की सफाई में लोग जुटे हैं. घरों की रंगाई-पुताई का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है. अधिकांश घरों में दीपावली के बाद से ही प्याज-लहसुन का प्रयोग बंद कर दिया गया है. महिलाएं पूजन सामग्री तैयार करने में जुटी हैं, तो पुरुष घाटों की व्यवस्था संभाल रहे हैं. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में छठ व्रत को लेकर विशेष उत्साह है. स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों के कारण विद्यार्थी भी परिवार के साथ तैयारियों में जुटे हैं. कोई घर की सजावट में हाथ बंटा रहा है, तो कोई प्रसाद की तैयारी में मगन है. हर ओर श्रद्धा और उत्साह का यह अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. भक्ति और उल्लास का ऐसा वातावरण है कि पूरा जिला सचमुच छठ मइया की भक्ति रस में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

