21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय जनता दल ने किया सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन

एक निजी हांल कांटापर में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया. बिहारशरीफ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला़

बिहारशरीफ. एक निजी हांल कांटापर में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया. बिहारशरीफ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में भ्रष्टाचार चरम पर है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए. नल जल योजना हर जगह निष्क्रिय है कई बड़े-बड़े पुल पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. प्रखंड से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के आज सरहद सुरक्षित नहीं है. जनता दल यूनाइटेड केवल नालंदा जिले की पार्टी बनकर रह गयी है. बिहार की जनता आने वाला चुनाव में यूथ आइकॉन तेजस्वी यादव की और देख रहे हैं. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता ने कहा कि तेजस्वी यादव के बढ़ते लोकप्रियता से एनडीए घबराहट में है. राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव के सरकार बनने पर मां बहन योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 2500 प्रतिमाह दिया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ जीतो चुनाव जीतो एजेंडा पर काम करने की अपील की. विधायक अमर पासवान, पूर्व विधायक सतीश कुमार एवं डा रविकांत ने संगठन की मजबूती और आदरणीय तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल मे महागठबंधन सरकार के 17 माह के उपलब्धि को जन जन में पहुंचाने की बात की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रहूई प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव और संचालन महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी ने की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, जिला प्रधान महासचिव सुनील यादव, पप्पू खान, सुनील साव, हमायू अख्तर तारीक, डाक्टर आइशा फातिमा, प्रो खालिद, दीपक कुमार सिंह, पप्पू यादव, कल्लू मुखिया, सरफराज खान, टनटन खान, शेखर यादव सहित सभी वार्ड अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel