हिलसा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर हिलसा में शुक्रवार को चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से एक लाख रुपये बरामद किए. जांच अभियान हिलसा गुलनी मोड़ पश्चिमी बाईपास पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस टीम ने एक कार को रोका और पूछताछ की. वाहन चालक तथा उसमें सवार व्यक्ति राशि से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद नियमानुसार राशि को जब्त कर लिया गया. हिलसा थाना पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत विशेष सतर्कता बरत रही है. थाना क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की कड़ी निगरानी और जांच की जा रही है. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें दिन-रात विभिन्न चौकों पर तैनात रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में धन के दुरुपयोग को रोका जा सके. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. सभी चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने या अवैध लेन-देन की किसी भी कोशिश को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गुलनी मोड़ पश्चिमी बाईपास पर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार की निगरानी में चल रही वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका गया. तलाशी में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव निवासी सोनू कुमार के पास से एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए. पुलिस ने राशि को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

