बिहारशरीफ. वार्ड संख्या 46, क्षीग नगर में 3 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में मोहित राज, सागर कुमार और मनजीत कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राजद के वरिष्ठ नेता एवं बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी अनिल कुमार अकेला मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरे नगर के लिए अत्यंत दुखद है और पीड़ित परिवारों के साथ वे हर समय खड़े हैं. श्री अकेला ने प्रशासन से बात कर प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया। मौके पर कई स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

