7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के बाद अब बेटी की लाश पइन से बरामद

मेंहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किये जाने बाद अब बुधवार को उसकी दो बर्षीय बेटी की लाश को एक पइन के पानी भरे गड्डे में बरामद किये जाने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.

शेखपुरा. मेंहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किये जाने बाद अब बुधवार को उसकी दो बर्षीय बेटी की लाश को एक पइन के पानी भरे गड्डे में बरामद किये जाने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मां-बेटी की हत्या का आरोप मृत महिला के पति माफो गांव निवासी दिनेश यादव पर है. आरोपी फिलहाल फरार है. मंगलवार की सुबह माफो गांव के खंधे से 28 बर्षीय महिला नीतु देवी की लाश एक नरकटिया खेत से बरामद किया गया था.पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई थी कि दिनेश यादव सोमवार की रात दस बजे पत्नी नीतू देवी के साथ ही दो बर्षीय बेटी को साथ लेकर घर से यह कहकर निकला था कि वह पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के लिए जा रहा है. सुबह तक घर नहीं लौटने पर घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका व्याप्त थी. उधर, सुबह नरकटिया खेत में एक महिला की लाश होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्यां में ग्रामीण एकत्रित हो गए. मृत महिला की पहचान दिनेश यादव की पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई. महिला के चेहरे को ईट से कुचलकर हत्या की गई थी. घटनास्थल पर ईट भी बरामद किया गया है. इधर, उसकी दो बर्षीय बेटी के साथ दिनेश यादव का कोई अता -पता नहीं चल पा रहा था. बुधवार को उसकी दो बर्षीय बेटी आशा कुमारी की लाश बरामद की गई है. पईन के पानी भरे गड्डे में मिली बालिका का लाश

बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक पईन से भरे गड्डे में दो बर्षीय बालिका आशा कुमारी का लाश पानी में तैरता हुआ पाया गया. इसकी सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची मेंहुस थाना की पुलिस ने बालिका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, बालिका का लाश मिलने से माफों सहित आसपास के गांव में सनसनी फ़ैल गई है. निर्दयी बाप द्वारा बेटी और पत्नी की हत्या को लेकर तरह –तरह की बातें कह रहे हैं.

पुलिस निर्दयी दिनेश यादव की गिरफ्तारी में जुटी

पत्नी की लाश बधार के एक नरकटिया खेत में बरामद होने के दूसरे दिन अब महिला की बेटी की लाश मिलने के बाद पुलिस मा- बेटी के दोहरे हत्या कांड के हत्यारे की गिरफ्तारी में जोर शोर से जुट गई है. पुलिस सबसे फले मृत महिला के पति के बरामदगी में पूरे जोर शोर से जुटी है. घर से तीनों एक साथ निकले थे. जिसमें उसकी पत्नी और बेटी की लाश बरामद किया जा चूका है. अब उसके पति की सघन तलाशी ली जा रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी सहित बेटी की हत्या के मामले का आरोपी पति बीती रात्रि बगल के रामनुबीघा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भोजन करते देखा गया था. इस बात की सूचना मिलने के बाद वहां छापामारी की गई. लेकिन, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि अलग – अलग पुलिस टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें