20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव में 49 प्रतिशत से ज्यादा वोटरों ने डाले वोट

पंचायत उपचुनाव में 49 प्रतिशत से ज्यादा वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया. चार स्थानों पर वोट शुरू होते ही ईवीएम की गड़बड़ी पर उसे तत्काल बदलते हुए वोटिंग का कार्य आगे बढ़ाया गया. पंचायत उप चुनाव को लेकर वोटिंग का कार्य बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

शेखपुरा. पंचायत उपचुनाव में 49 प्रतिशत से ज्यादा वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया. चार स्थानों पर वोट शुरू होते ही ईवीएम की गड़बड़ी पर उसे तत्काल बदलते हुए वोटिंग का कार्य आगे बढ़ाया गया. पंचायत उप चुनाव को लेकर वोटिंग का कार्य बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था. पंचायत उप चुनाव के तहत शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के मुखिया, अरियरी प्रखंड के हजरतपुरमडरो ग्राम कचहरी के सरपंच और वरुणा पंचायत समिति के सदस्य को लेकर वोट डाले गए. इन सभी पदों पर 16 उम्मीदवार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे थे. सभी की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी गई है. अब प्रखंड मुख्यालयों में 11 जुलाई शुक्रवार को मतगणना का कार्य संपन्न कर विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. पंचायत उप चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चुनाव के लिए 46 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. सवेरे 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक 49 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एसपी बलिराम कुमार चौधरी से लेकर थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारियों के नेतृत्व में लगातार एक के बाद दूसरे मतदान केंद्रों पर निगरानी में लगे देखे गए. मतदान के दौरान कम से कम चार केंद्रों पर ईवीएम की खराबी की सूचना पर उसे तत्परता के साथ बदल दिया गया और पुनः उन स्थानों पर वोटिंग का काम शुरू किया जा सका. मतदान को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को नहीं मिल रहा था. गौरतलब है कि उपचुनाव की घोषणा के बाद कटारी पंचायत में मुखिया का पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इसके अलावा कई वार्ड सदस्य और पंच को भी निर्विरोध जीत प्राप्त हुई. लेकिन, अभी भी जिले में 23 वार्ड सदस्य और पंच के पद खाली रह गए हैं. चुनाव में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की नजर लाभकारी माने जाने वाले पदों पर ही टिकी रह गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel