22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी ने देश को आतंकवाद से मुक्त किया : अमित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आतंकवाद और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कराने का ऐतिहासिक कार्य किया है.

बिहारशरीफ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आतंकवाद और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कराने का ऐतिहासिक कार्य किया है. मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश ने तेज़ विकास किया है और भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में शनिवार को आयोजित विशाल चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि “एक समय था जब बिहार लूट, डकैती, हत्या और अपहरण का गढ़ बन गया था. लेकिन हमारी सरकार ने इन घटनाओं पर लगाम लगाई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई़ सुनील कुमार ने की जबकि इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा एवं नालंदा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी श्रवण कुमार समेत जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 2005 की तुलना में आज हत्या और डकैती की घटनाओं में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है. पिछले 10 वर्षों में बिहार में कोई नरसंहार नहीं हुआ. बिहार अब सुरक्षित है.” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के बेटे अब कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, जबकि उनके ही शासनकाल में बिहार में ‘जंगलराज’ था. शाह ने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा, “राहुल बाबा कहा करते थे कि धारा 370 हटाने पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन मोदी जी ने इसे समाप्त किया और किसी की हिम्मत नहीं हुई कि एक कंकड़ भी उठा सके. मोदी जी ने न केवल देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाई, बल्कि आतंकियों को उनके घरों में घुसकर खत्म करवाया.”अमित शाह ने केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए ऐतिहासिक योजनाएं चलाई हैं. देश के 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया है, 12 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ गैस सिलेंडर, 4 करोड़ आवास बनवाए गए हैं और 15 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है.” बिहार के संदर्भ में शाह ने बताया कि पिछले एक साल में 1 करोड़ 21 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं. साथ ही, सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी है, स्नातक युवाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता, बुजुर्गों की पेंशन 1100 रुपये और आंगनवाड़ी सेविकाओं का मानदेय 9000 रुपये किया गया है. राहुल गांधी और लालू यादव पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, “राहुल जी पूछते हैं कि मोदी ने क्या किया? उन्हें बता दें कि मोदी सरकार ने बिहार को 18 लाख 15 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में केवल 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये ही दिए.” लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया, “लालू जी ने बिहार में 940 करोड़ रुपये के घोटाले किए — होटल घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला और नौकरी के बदले जमीन का घोटाला. अब वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ठीक जैसे सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती थीं. जो लोग सिर्फ अपने बेटे-बेटी की चिंता करें, वे जनता के बच्चों की चिंता क्या करेंगे?” सभा के दौरान, अमित शाह के भाषण में “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel