शेखपुरा. बिहार राज्य से बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों का आंकड़ा एकत्रित करने के लिये श्रम विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके लिये सभी प्रखंडों से 15 -15 सौ श्रमिकों का लक्ष्य निर्धारित है. राज्य से बाहर काम करने वाले श्रमिकों को एलईओ के यहां आवेदन देना होगा. जिसमे आधार के साथ ही बाहर किस राज्य में कहां काम कर रहे हैं यह जानकारी साझा करना होगा.श्रम अधीक्षक ने बताया कि इसके लिए बिहार राज्य प्रवासी कामगार एप डेवलप किया गया है. श्रमिकों का आवेदन मिलने के बाद एलईओ के द्वारा इसे ऑनलाइन भरा जायगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

