चंडी. भाकपा माले चंडी प्रभारी राम दास अकेला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने चंडी अंचलाधिकारी मिलकर मांग पत्र सौंपा. इस दौरान रामदास अकेला ने कहा कि आरैत पंचायत के बिरनामा,तुलसी गढ़ के गुंजर चक के सैंकड़ों महादलित परिवार को 3-3 तीन तीन डिसमिल जमीन के कागज सरकार ने दिया. आज 15 वर्ष हो चुके पर एक भी महादलित परिवार को कब्जा नहीं कराया गया है. आज हालात ऐसी है कि एक दो छोटा रूम में दर्जनों परिवार भेड़ बकरियों के तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के डबल इंजन वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गरीबों वंचितों दलितों की विकास की बात करते हुए थकते नहीं हैं पर सच्चाई कुछ और हीं है. जमीन के कागज पर हीं लोग बसेंगे क्या सरकार जवाब देंगे. जिस तरह गरीब मजलूम प्रवासी मजदूरों और दलितों महादलितों के साथ जो व्यवहार कर रही है. सरकार किसी सूरत में हमारी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता इनके 20 वर्षों का हिसाब 2025 में करेगी. मांग पत्र देकर अंचलाधिकारी से मांग किया है कि सभी परिवार को इनके नाम किए गए जमीन कब्जा कराया जाए. मौके पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता गोपाल पाठक, मीना देवी, दीना नाथ मांझी, सुनीता देवी, कृष्ण मांझी, भाकपा माले हरनौत प्रभारी बिरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

