बिंद. स्थानीय थाना परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने को लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक किया. बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. निष्पक्ष चुनाव कराने व कमजोर मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने पर चर्चा किया गया. कमजोर वर्ग के मतदाताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. बीडीओ जफरूद्दीन ने कहा कि सात पंचायतों में कुल 10 सेक्टर बनाए गए हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए असामाजिक तत्वों की पहचान किया जा रहा है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर प्रभारी संयुक्त रूप से मतदाताओं से मुलाकात करेंगे. मतदाताओं से चुनाव के समय उत्पन्न समस्या की जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस तत्परता से काम करेगी। मौके पर एसआई नागेन्द्र चौधरी, आदर्श कुमार, संजय पासवान, अविनाश कुमार, अमित रंजन पटेल, अमित कुमार, अभिषेक पटेल, मुरारी मोहन कुमार, राजीव रंजन व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

